गरीबों को मदद के लिये शुरू हुआ राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस: अशोक
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_921.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सबरहद तालीमाबाद स्थिति सरसैयद अहमद इंटर कालेज में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के न आने से छात्र मायूस दिखे। हर वर्ष 9 नवंबर को सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। विधिक सहायक शाहगंज अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस सर्वोच्च न्यायालय की ओर से समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को सहायता, समर्थन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य, संविधान के अनुच्छेद 23 में मानव दुर्व्यवहार या बेगार का शिकार व्यक्ति, महिला या बालक, मानसिक रोगी या विकलांग व्यक्ति, अनपेक्षित अभाव जैसे बहुविनाश, जातीय हिंसा, जातीय अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप, औद्योगिक श्रमिक, औद्योगिक संकट के शिकार, कारागृह, किशोर, मनोचिकित्सा अस्पताल, मनोचिकित्सीय परिचर्या गृह में अभिरक्षा में रखे गए लोग, ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित, ऐसे व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो, एचआईवी या एड्स से पीड़ित व्यक्ति मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं।विधिक सेवा प्राप्त करने के हकदार व्यक्ति सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है। प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद नईम ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा जरियाब बेग ने किया। इस अवसर पर विधिक सहायक अधिकारी शाहगंज महंत राम, शिशिर यादव, मोहम्मद असद खान, आनंद सिंह, मोहम्मद शिराज, हसनैन नियाजी, अहसन अंसारी, मिर्ज़ा शमीम बेग, दीलीप कुमार, खुर्शीद, राम मिलन, राहुल, लालमन, विनय कुमार समेत समस्त विद्यालय अध्यापक समेत कर्मचारी मौजूद रहे।