बरसठी पुलिस ने तमंचा, कारतूस, गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_92.html
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द देव मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने मिली सूचना पर कठार नाला पुलिया के पास से दो संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान सचिन गौतम के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक मिस कारतूस 315 बोर एवं करन गौतम के पास झोले में 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष श्री मिश्र के अनुसार पकड़े गये लोगों में सचिन गौतम पुत्र हरिनाथ निवासी कछोटा बनकट थाना बरसठी एवं करन गौतम पुत्र छोटे लाल निवासी धनापुर थाना बरसठी हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में वासुदेव साहनी, हे0का0 वीरेन्द्र यादव, हे0का0 स्वामीनाथ यादव एवं का0 गुलाब सिंह शामिल रहे।