युवक को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_911.html
कोतवाली पहुंची दो दर्जन महिलाओं ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाही का लगाया
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज चौकी अंतर्गत भोगीपट्टी गांव में बुधवार की सुबह मजदूरी करने जा रहे युवक पर घात लगाये दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित थाने पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कोतवाली पहुंची लगभग दो दर्जन महिलाओं ने पुलिस पर एकपक्षीय आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़ित को ही थाने में बैठाया गया है जबकि दूसरे पक्ष के लोग फरार है। महिलाओं ने बताया कि गांव के ही एक दबंग 4—5 की संख्या में अज्ञात दबंग मजदूरी करने जा रहे गोलू पुत्र सियाराम पर पहले से ही रामपुर अस्पताल के पास घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही गोलू वहां पहुंचा तभी गाली गलौज देने के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर लात—घुसों से मारने के बाद हाथ में पहने लोहे की धातु से गोलू के पेट व सर पर वार करके घायल कर दिया। राहगीरों के बीच बचाव करने पर गोलू की जान बच सकी। दबंग जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गये जिसके बाद थाने पर तहरीर देकर घर वापस लौट रहे थे तभी फोन आया कि 4 से 5 की संख्या में लोग घर पर पहुंच गाली गलौज देते हुए घर में घुसकर उत्पात मचाने के साथ ही जान से मारने पर उतारू हुए हैं जिसकी जानकारी थाने पर दी। पीड़ित का आरोप है कि एक पक्ष को थाने में बैठा लिया गया जबकि मारपीट करने वाले लोग अभी तक फरार चल रहे हैं। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक रामजन्म यादव ने बताया कि मारपीट हुई है। जिसको बैठाया गया है, वह सर फोड़ा है। उसके खिलाफ एनसीआर दर्ज किया गया है जिसके लिए उसको बैठाया गया है।