महुवारी मूवमेन्ट समिति एवं ट्रस्ट ने प्रोत्साहन पुरस्कार से विद्यार्थियों को नवाजा
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_903.html
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुवारी में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु गठित महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट द्वारा प्राथमिक विद्यालय महुवारी के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर ग्राम पंचायत महुआरी में उत्तीर्ण हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र—छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूरे ग्रामसभा में इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण वंदना यादव पुत्री जय प्रकाश यादव को प्रथम स्थान, आदर्श यादव पुत्र वीरेंद्र प्रताप यादव को द्वितीय स्थान, सुषमा यादव पुत्री रामधनी यादव को तृतीय स्थान के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। वहीं हाईस्कूल में पूरे ग्रामसभा में आकाश यादव पुत्र अमरनाथ यादव को प्रथम स्थान, विद्यांशु यादव पुत्र परमानंद यादव को द्वितीय स्थान, शिवा यादव पुत्र विनोद यादव को तृतीय स्थान के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही मेडिकल, शिक्षक, वकालत, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में अध्ययन एवं कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवं नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पूर्व प्रधान विभूति नारायण, वर्तमान प्रधान भानु प्रताप यादव, प्रबंधक अमरनाथ यादव, अध्यापक अर्जुन यादव, अध्यापक मुन्ना लाल यादव सहित संरक्षक मंडल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस अवसर पर महुवारी मूवमेंट समिति एवं ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य कालिका प्रसाद यादव, अनिल यादव, कमलेश यादव, राज बहादुर यादव, अध्यापक जयसिंह यादव, आशीष यादव, अच्छे लाल यादव, बृजेश यादव, आशीष कुमार, लोरिक यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक लालचंद यादव एवं एडवोकेट श्यामधनी यादव ने संयुक्त रूप से किया।