ऐतिहासिक चूड़ी मेले की शोभा बिगाड़ रहा गुण्डा एक्ट का वांछित गुड्डू
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_899.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर का ऐतिहासिक चूड़ी मेला शाहगंज और जौनपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपना एक अलग स्थान एवं ऐतिहासिकता बनाये हुये है। उक्त मेले में जहां पुरूषों का लगभग प्रतिबंध है, वहीं उसी मेले में गुण्डा एक्ट में वांछित बदमाश एकाध नहीं, बल्कि आधा दर्जन से अधिक दुकानों का संचालन कर रहा है। प्रश्न यहां यह उठता है कि ऐसे व्यक्ति द्वारा लगाये गये दुकानों पर महिलाओं का सुरक्षित होना क्या सम्भव है? उक्त वांछित वाराणसी जनपद के चौक थाना क्षेत्र के हड़हा सराय निवासी मोहम्मद साजिद खान उर्फ गुड्डू मुर्मुर पुत्र मो. असलम है जिस पर वाराणसी पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त बदमाश के ऊपर 114, 120बी, 147, 148, 149, 332, 336, 353 भादंवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति अधिनियम भादंवि थाना चौक जनपद वाराणसी, धारा 3, 4, 6 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना चौक, धारा 269, 270, 271 भादंवि थाना कैण्ट, धारा 406, 506 भादंवि थाना चेतगंज, धारा 269, 270 भादंवि व 3 महामारी अधिनियम थाना चेतगंज एवं धारा 147, 323, 324, 504, 506 भादंवि थाना चौक जनपद वाराणसी सहित तमाम मुकदमे दर्ज हैं।