चौकियां धाम में कई लोग आये डेंगू की चपेट में
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_88.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से कई लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हो गए हैं जिनका जिले के भिन्न—भिन्न अस्पतालों ने उपचार चल रहा है। वहीं कुछ का जिले के बाहर भी इलाज कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका ने शुक्रवार शाम सफाई कर्मचारियों को भेजकर क्षेत्र में कई स्थानों पर फागिंग कराया। बता दें कि इन दिनों शीतला चौकियां के देवचंदपुर, महंगुपुर आदि क्षेत्रों में कई लोग अचानक बुखार की चपेट में आ गए। देखते ही देखते कई लोग अस्पताल में भर्ती हो गये। जॉच कराने के बाद प्लेटलेट्स की कमी बताई जाने लगीं। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वर्तमान में डेंगू की समस्या को लेकर क्षेत्रवासी चिंतित हो गए। उधर नगर पालिका प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार की शाम को कर्मचारियों को भेजकर क्षेत्र में फागिंग कराया। मन्दिर परिसर, देवचंदपुर सहित आस—पास की गलियों में मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव किया गया। लोग महामारी फैलने को लेकर भयभीत हैं।