शिकंजा: पुलिस ने गो तस्कर को देशी बम के साथ दबोचा

 

खेतासराय(जौनपुर)पुलिस ने सोमवार को एक शातिर पशुतस्कर व गैंग लीडर को लेदरही नहर पुलिया के पास से दबोच लिया । तलाशी में उसके पास से पांच देशी बम बरामद हुआ है । पुलिस ने आरोपित को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में चालान न्यायालय भेज दिया । वह स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है । 

जरायम के खिलाफ़ चल रहे अभियान के तहत एसओ चंदन राय मय हमराह उपनिरीक्षक मंहगू यादव, कांस्टेबल राजुकमार यादव व अन्य के साथ इलाके में गश्त पर थे । मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने लेदरही नहर पर घेरा बंदी कर एक संदिग्ध को दबोच लिया । पुलिस के मुताबिक तलाशी में उसके पास से पाँच देशी जिंदा बम बरामद हुआ है । उसकी पहचान मो दिलशास पुत्र स्व मुस्लिम निवासी रानीमऊ के रूप में हुई ।

उस पर खेतासराय थाना व शाहगंज कोतवाली में गोवध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता, आर्म एक्ट, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर, मारपीट, हेराफेरी तथा एनडीपीएस एक्ट समेत कुल चौदह संगीन मामले पंजीकृत है । आरोपित तस्कर गैंग डी- 71 का सदस्य है । 

थानाध्यक्ष चन्दन राय ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित बदमाश बहुत ही शातिर है । वह गोतस्करी गैंग का लीडर है । अपराधियो के खिलाफ़ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा ।

Related

डाक्टर 5675365470580876600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item