देशभक्त शिवकरन कश्मीर से तिरंगा लिये नंगे पांव पहुंचे त्रिलोचन महादेव
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_866.html
सेनानियों व तीनों सेनाओं को समर्पित तिरंगा चीन बार्डर पर चढ़ा चुके हैं देशभक्तजलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मन्दिर में राष्ट्र का कीर्तिमान तिरंगा सर्वशक्तिमान महाशक्ति ध्वजा हाथ में उठाये पीठ पर बैग में लगे स्टीकर पर राष्ट्रीय सैन्य रक्षक संयुक्त कल्याण पदयात्रा जनपद फतेहपुर जो पावन वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की धरती है, ब्लॉक देवमई थाना औंग के खरौली ग्राम से जम्मू कश्मीर से रामेश्वरम कन्याकुमारी पैदल जा रहे देख शिवमणी ने पूछा भाई साहब आप कहां से आ रहे और कहां जा रहे हैं? कृपया अपना परिचय दें। इस नंगे पांव यात्रा क्या उद्देश्य लेकर कर रहे हैं? देशभक्त शिवकरन ने बताया कि मैं जिला फतेहपुर ब्लाक देवमई थाना के खरौली गाँव अपनी जन्मभूमि से 25 मार्च 2022 को सबके साथ न्याय हो स्वतन्त्रता सेनानियों के स्मरण एवं जल—थल—वायु सेनाओं को समर्पित मां भारती मातृभूमि को समर्पित दृढ़ संकल्प करके कई तकलीफों एवं मुसीबतों का सामना करते 30 नवम्बर 2022 कश्मीर नीलम घाटी श्री चण्डी मचेल चाईना बार्डर में पहुंचकर तिरंगा महाशक्ति ध्वजा चढ़ाकर अपने राष्ट्र के सेनाओं के लिए दैवीय सुरक्षा सलामती की लोगों के साथ सामूहिक प्रार्थनाएं कर मातृभूमि के बलिदानियों के स्मरण में श्रद्धांजलि रूप नाम में नीम, पीपल, बरगद, आम, आंवला, चन्दन, तुलसी, बेलपत्र जैसे जीवनपयोगी पूज्यनीय वृक्ष लगाते कन्याकुमारी जा रहे हैं। इसके पहले 7 अक्टूबर 2009 में भारतवर्ष की एक पदयात्रा कर चुके हैं। विद्यालय में भारत आजादी के क्रान्तिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के नाट्य किरदार करने के बाद प्रयागराज मण्डल कमिश्नर द्वारा सम्मानित होने के बाद देशभक्त शिवकरन राष्ट्रहित में निकलकर यह पावन कार्य कर रहे हैं। देशभक्त शिवकरन का स्वस्थ्य खराब देख त्रिलोचन महाकाली मन्दिर के महन्त धर्मेन्द्र गिरि महाराज ने देशभक्त शिवकरन को मन्दिर में कुछ दिन रोककर विश्राम कराया जहां देशभक्त शिवकरन ने राष्ट्र के कल्याण हेतू हवन यज्ञ किया लहंगपुर के संदीप जी वृक्ष लाकर दिये। देशभक्त शिवकरन कई वृक्ष लगा मां भारती के बलिदानियों सहित तीनों सेनाओं के सम्मान में भारत का मानचित्रण कर तिरंगा रंगोली भर दीपोत्सव किया। राष्ट्र के लिये इतनी अटूट श्रद्धा व प्रेम देखकर विश्व हिन्दू महासंघ केजिला मंत्री राजकुमार अग्रहरि, त्रिलोचन महाकाली मन्दिर के महन्त धर्मेन्द्र गिरि, सत्यम सेठ, राजू, निहाल गिरि, अतुल राय, शिवचन्द्र, सत्यम, राहुल, शुभम, रवि गिरि, अजय गिरि, अभय गिरि, ओमवीर गिरि, छिट्टन परदेशी, बन्टी सरोज, ब्राण्ड गिरि, सचिन गिरि, सौरभ सिंह, कल्लू मोदनवाल, आसू गिरि सहित अन्य लोगों ने स्वागत करते हुये बाबा काशी विश्वनाथ कन्याकुमारी के लिये उन्हें विदा किया।