पंडित रामाश्रय दृवेदी का निधन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_853.html
जौनपुर। आचार्य चाणक्य महा सभा के संस्थापक पंडित रामाश्रय दृवेदी का बुधवार की शाम उनके पैतृक आवास पर , निधन हो गया ,उनके बैकुंठ वास् की खबर सुनते ही जनपद में शोक की लहर ब्याप्त है ।
80 वर्षीय पंडित रामाश्रय दृवेदी मूल रूप से तेजी बाजार क्षेत्र के हैदर पुर गांव के रहने वाले थे। कल बुधवार की शाम हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई उनका अंतिम संस्कार जौनपुर के राम घाट पर किया गया । पैतृक आवास हैदरपुर गांव मे आचार्य चाणक्य महा सभा के सदस्यों समेत प्रदेश के संभ्रांत लोग शोक संवेदना देने उनके घर पहुच रहे है।