बयालसी पीजी कालेज ने वाराणसी औद्योगिक क्षेत्र में किया भ्रमण
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_851.html
जलालपुर, जौनपुर। भारतीय मानक ब्यूरो और समाज शास्त्र विभाग, बयालसी पी.जी. कॉलेज जलालपुर द्वारा औद्योगिक भ्रमण का आयोजन प्राचार्या डॉ अल्केशवरी सिंह और महाविद्यालय प्रशासन की अनुमति से किया गया। यह एक दिवसीय भ्रमण छात्र-छात्रों और पेशेवरों को पारले-जी (बिस्कुट) कंपनी द्वारा अपनाई जाने वाली विनिर्माण प्रक्रियाओं और मानकों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान किया। पारले जी फैक्ट्री वाराणसी औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है जो गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्रीय मानकों के पालन के लिए जाना जाता है। फ़ैक्टरी बिस्कुट के उत्पादन में माहिर है। अत्याधुनिक सुविधाओं और समर्पित कार्यबल के साथ पारले जी फैक्ट्री को अपने क्षेत्र में अग्रणी के रूप में मान्यता दी गई है। औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य प्रतिभागियों को विनिर्माण उद्योग में शामिल संचालन और प्रक्रियाओं की व्यापक समझ प्रदान करना है। उपस्थित लोगों को पारले जी फैक्ट्री में उपयोग की जाने वाली उन्नत मशीनरी और उपकरणों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिला। साथ ही उद्योग के पेशेवरों के साथ बातचीत करने का मौका मिला जो अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को साझा करते हैं। इस भ्रमण में समाज शास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. आशुतोष पाण्डेय, अनिल कुमार, सफीउल्लाह अंसारी, डॉ. जितेंद्र प्रसाद यादव, लाल साहब चौहान के साथ स्नातक कला, भाषा और विज्ञान संकाय के लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।