निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का कार्यक्रम जारी

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। दावे और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक निर्धारित है। इस अवधि में 4 व 5 नवम्बर, 25 व 26 नवम्बर तथा 2 व 3 दिसम्बर को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित है। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन आगामी 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा। स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां परिचालित हैं। भावी मतदाताओं के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो, इसके लिए वर्तमान मतदाताओं को मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक करने तथा मतदाताओं को आनलाइन पंजीकरण करने में सुविधा हेतु एप्प का क्यू आर कोड प्राप्त कराया गया है।

Related

जौनपुर 287791994478290225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item