माता-पिता के प्रति उदारता का व्यवहार करना चाहिये: डा. श्याम लाल
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_843.html
उमराई देवी अस्पताल में जरूरतमन्दों में कम्बल वितरितमहराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लोहिंदा चौराहा तेजी बजार सड़क स्थित उमराईं देवी अस्पताल पर उमराई देवी की पुण्यतिथि पर असहाय, गरीब, विधवा को कम्बल वितरित किया गया। दूर—दराज से आए संभ्रांत लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें शामिल डा. राम सूरत, अनुज श्याम लाल पासी, पूर्व जिला जज गुलमा झारखण्ड ने माता की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करके विचार व्यक्त किया। संबोधन में कहा कि लोगों को माता-पिता के प्रति उदारता का व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि माता-पिता द्वारा बच्चों के पालन पोषण करने उन्हें योग बनाना अपना कर्तव्य समझते हैं। इसी क्रम में बच्चों को भी अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्य निष्ठावान होना चाहिए आदि विषयों पर चर्चाएं बनी। उपस्थिति लोगों ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रमाशंकर सरोज, डा. एलबी सरोज, डा. सुमित (सर्जन), राम बुझारत, प्रदीप पासी, प्रियांशु, रंजन, डॉ नेहा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), अर्पिता (एडवोकेट हाई कोर्ट) राकेश सरोज (अध्यापक) (पूर्व प्रधान प्रतिनिधि) सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे।