बारिश से गेहूं की बकाया बुआई के पिछड़ने और ठिठुरन बढने की आशंका
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_832.html
जौनपुर। बृहस्पतिवार की भोर में करीब तीन चार बजे से ही मछलीशहर तहसील क्षेत्र में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई जो सुबह छः बजे तक जारी रही।दो घंटे के अन्तराल के पश्चात फिर सुबह आठ बजे से नौ बजे तक बारिश हुई।दिन में भी बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रही।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का बृहस्पतिवार की सुबह का दृश्य है।दो दौर की इस बारिश से एक ओर जहां तापमान में गिरावट आने से हवा चलने पर ठिठुरन बढ़ेगी वहीं इस बारिश से खेती किसानी भी प्रभावित हुई है। ऐसे किसान जिन्होंने गेहूं की बुआई दो सप्ताह पहले कर दी थी उनके लिए बारिश अच्छी रही है। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के सरायडिंगुर निवासी कल्लू सिंह ने पहले ही गेहूं की बुआई कर दी थी जिससे वह बारिश से गदगद हैं। विकास खंड सुजानगंज के कोदई का पूरा निवासी शिवराम तिवारी ने बुधवार को खुला मौसम देखते हुए खेतों में शाम को गेहूं का बीज और खाद छिटवाया था कि सुबह ट्रैक्टर से जुताई करायेंगे किन्तु आज की बारिश ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी निवासी शैलेंद्र सिंह बुआई के लिए खेत के पकने का इंतजार कर रहे थे लेकिन आज की बारिश से उनकी बुआई सप्ताह भर पिछड़ गई है।इसी गांव के ही किसान प्रेमचंद प्रजापति कहते हैं कि आज की बारिश से चना, मटर, अलसी, सरसों की फसल के लिए लाभकारी रहेगी।जिन किसानों के धान काटकर पिटाई के लिए खलिहानों में रखे हैं उनका नुकसान हो सकता है।
इस समय शादी, तिलक और बहुभोज के कार्यक्रमों का दौर चल रहा है ऐसे में जिनके घर मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होने हैं वे लोग भी आज की बारिश से चिंतित हो गए हैं।