मानदेय न मिलने पर ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_82.html
गौराबादशाहपुर।धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों ने छह महीने से मानदेय न मिलने पर आक्रोशित होकर शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। ग्राम रोजगार सेवक सुभ्रान्त मिश्र, मनोज मौर्य, बबिता देवी, चंदन गुप्ता, सुमन देवी, ओम प्रकाश यादव, लक्ष्मी प्रजापति, मीरा देवी आदि ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात कुल 30 ग्राम रोजगार सेवकों के बकाए मानदेय को बनाएं जाने तथा उसे जांरी करनवाने के लिए ब्लॉक पर तैनात लेखाकार दिनेश कुमार व कंप्यूटर ऑपरेटर दीपचंद द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। एक तरफ मानदेय न मिलने पर जहां ग्राम रोजगार सेवकों के जीवन यापन पर संकट आ गया है वही लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा रिश्वत मांगने का प्रकरण काफी गंभीर विषय है। ग्राम रोजगार सेवकों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर में उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो सभी ग्राम रोजगार सेवक सीडीओ से मिलकर अपनी समस्या को अवगत कराएंगे। प्रदर्शन के बाद ग्राम रोजगार सेवकों ने अपना शिकायत पत्र रिसीव कराया। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम रोजगार सेवक मनोज मौर्य, सुभ्रान्त मिश्र, चंदन गुप्ता, बबिता देवी, सुधीर मिश्र, संतोष यादव, लक्ष्मी प्रजापति, नीरज यादव, मीरा देवी, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।