कार्बन ब्लैक उद्योग में रोजगार की असीम संभावनाएं-सदानंद पाठक

 

कार्बन ब्लैक उद्योग में रोजगार पर हुई चर्चा


जौनपुर। वीर बहादुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग एवं सेंट्रल ट्रेनिग व प्लेसमेंट के तत्वावधान में एकेडमिक इंडस्ट्री इंटरेक्शन के अंतर्गत "कार्बन ब्लैक में रोजगार की संभावना" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

व्याख्यान के मुख्य वक्ता कॉन्टिनेंटल कॉर्बन इंडिया के सदानंद पाठक ने कार्बन ब्लैक के बनने की प्रक्रिया से लेकर विभिन्न उपयोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ता ने बताया की प्लेन से लेकर साइकिल के टायर में कार्बन ब्लैक का प्रयोग होता है। उन्होंने बताया की कॉर्बन ब्लैक की गुणवत्ता नौ ग्रेड पर मापी जाती है। भारत में सात ग्रेड के कार्बन ब्लैक बनते है। इनका उपयोग पेंट उद्योग में, इंक में  तथा अन्य जगह पर रंजक के रूप में होता है। 

इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कहा की विभाग निरंतर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के साथ रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है।

व्याख्यान का संचालन एमएससी के छात्र मंजीत गुप्ता व हर्ष प्रताप सिंह ने किया l धन्यवाद ज्ञापन रसायन विभाग के  डॉ. नितेश जायसवाल ने किया l  इस अवसर पर डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. विजय शंकर पाण्डेय व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related

डाक्टर 8304707240770168952

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item