सरकार खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देगी : गिरीश याद

जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हैण्डबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम सिद्दीकपुर के तत्वावधान में एकलव्य स्टेडियम वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 18 मण्डल के सापेक्ष 15 मण्डल की टीमों ने प्रतिभाग किया है।

              चित्रकूट धाम मण्डल बांदा, मेरठ व अलीगढ़ की टीमें किन्हीं कारणों से प्रतिभाग नहीं कर सकी। प्रतियोगिता लीग कम नाक-आउट के आधार पर खेली जा रही है। टीमों को 04 पूल में बांटा गया है। पहले पूल में 03 टीमें शेष 03 पूलों में 4-4 टीमें है। प्रतियोगिता में लीग के कुल 21 मैच एवं नाक-आउट के 08 मैच खेले जायेंगे।
  प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण  गिरीश चन्द्र यादव ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता में  प्रो0 वन्दना सिंह, कुलपति  पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा किया।
             क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्वागत के बाद क्रीड़ा अधिकारी ने कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। 
 मंत्री  ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देगी जल्द ही जनपद में खिलाड़ियों को स्वीमिंग पूल, सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक एवं मल्टीपरपज हाल की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी जिसका कार्य प्रारम्भ हो चुका है। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर जनपद में महिला हैण्डबाल बास्केटबाल प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कराया जायेगा। कुलपति महोदया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मुझे आशा है कि विश्वविद्यालय परिसर में समस्त खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे होंगे।
              आज खेले गये हैण्डबाल मैच का विवरण इस प्रकार है- उद्घाटन मैच गोरखपुर मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य हुआ जिसमें गोरखपुर की टीम ने 19-08 से लखनऊ को पराजित किया। आज के अन्य मैचों में अयोध्या ने सहारनपुर को 16-11 से पराजित किया। वाराणसी ने मिर्जापुर को 14-12 से पराजित किया। मुरादाबाद ने आगरा को 6-4 से पराजित किया। बस्ती ने देवीपाटन को 12-3 से पराजित किया। प्रयागराज ने आजमगढ़ को 25-3 से पराजित किया। अयोध्या ने कानपुर को 23-08 से पराजित किया। गोरखपुर ने बरेली को 21-3 से पराजित किया। लखनऊ ने झांसी को 13-03 से पराजित किया।
              इस अवसर पर  जितेन्द्र सिंह, प्रदीप तिवारी, परमेन्द्र सिंह, अमित पाण्डेय, नफीस अहमद, बैजनाथ यादव, संदीप राय, राजीव जायसवाल, संजय सिंह, कौशल दीक्षित, परसुमन आनन्द, आकाश गुप्ता, अतुल, पंकज यादव, तरूण कुमार, रजनीश सिंह, लोकेश चौरसिया, राजेश सिंह, निखिल सिंह, राजीव सिंह, राजकुमार यादव, पूजा यादव, कृष्ण कुमार यादव, कन्हैया सिंह यादव, अमरजीत यादव, शशि कुमार यादव के साथ ही उप क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्दन सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने किया।

Related

जौनपुर 8070515777421542359

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item