सड़क मरम्मत में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में भड़का आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_771.html
तमाम ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर जताया विरोध, काम हुआ बन्दकेराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरकी नहर राजवाहा मार्ग पर हो रहे सड़क मरम्मत में अनियमितता बरतने की खबर होते ही मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान मो सादिक के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण कार्य स्थल पहुंच प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते हुए काम को बंद कराया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देख सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे सभी मजदुर काम को बंद कर ठेकेदार व जेई को कम बंद करने की सूचना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व में बोल्डर गिट्टी गिराकर बिना साफ सफाई किये ही सरकी राजबाहा नहर मार्ग पर पिच रोड़ कार्य करने लगे। गिट्टी जगह-जगह बिखरने के साथ ही जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। लेपन के कार्य में अत्यंत घटिया सामग्री का प्रयोग होता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मछलीशहर सांसद बी.पी. सरोज को दिया।
वही सांसद श्री सरोज ने बताया कि काम को रोकवा दीजिये हम विभागीय जाँच करवा रहे हैं। इस संबंध में ठेकेदार से टेलिफ़ोन वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि अगर सड़क गलत तरीके से बन गई है, उसको दोबारा मानक के अनुरूप गुणवत्तापरक कार्य कर बनवाया जायेगा। इस अवसर पर मुर्की प्रधान मोहम्मद सादिक, अभिनव सिंह, रशीद अहमद, अशफाक अहमद, अभिषेक सिंह सूरतपुर, सिराज अहमद, अब्दुल रहमान, मो. साहिद के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।