सभाजीत, अजित, सिद्धार्थ व लाल बहादुर को मिला पूर्वांचल गौरव सम्मान

जौनपुर। संविधान दिवस पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले होनहारों को शारदा सेवा संस्थान जनपद मऊ की ओर से पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस समारोह का आयोजन आदर्श नन्हकू राम महाविद्यालय बारावां बंधवा में किया गया था।

पूर्वांचल गौरव सम्मान समिति के प्रतिनिधि जनपद मऊ के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रुद्र प्रताप सिंह ने समारोह में डॉ अजित यादव, सभाजीत यादव, लाल बहादुर बिंद और कुंवर सिद्धार्थ को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान पत्र, मेडल और शॉल समर्पित किया। इस अवसर पर पंजाब सरकार में अपर सचिव कृपाशंकर सरोज, पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, प्रो अरविंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय शंकर, सिकंदर बहादुर मौर्य, पत्रकार आनंद देव, समाजसेवी राज बहादुर, डॉ हेमंत, विजय श्याम, प्रकाश चंद्र, सन्तोष कुमार, जिलाजीत आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि सभाजीत यादव, लाल बहादुर बिंद और कुंवर सिद्धार्थ को एथेलेटिक्स में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सभाजीत अंतरराष्ट्रीय जेवलिन खिलाड़ी रोहित यादव के पिता हैं जो स्वयं मास्टर एथलीट हैं। लाल बहादुर बिंद हाल में ही इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर आए हैं। सिद्धार्थ पिछले 20 वर्षों में 200 से अधिक एथलीट तैयार किए हैं। वह स्वयं राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में सैंकड़ों युवा सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री के फिजिकल फिटनेस पास कर चुके हैं। अजित यादव को यह सम्मान उनके सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है।

Related

जौनपुर 8338634083321671963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item