धूमधाम से मनाया गया हज़रत लाल शाह का कदीमी उर्स

जौनपुर। शहर के शाही पुल के नजदीक मोहल्ला केरारवीर के पास स्थित लाल मस्जिद में हजरत लाल शाह रहमतुल्ला अलैह का कदीमी उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह सबसे पहले कुरानख्वानी हुई जिसके बाद चादरपोशी हुई। इसके बाद जश्ने ईद मिलाद उल नबी हुआ जहां मौलाना हनीफ अल कादरी ने बताया कि ऐसे औलिया अंबिया की मजारों से आज कौम को दर्श की जरूरत है, क्योंकि अब कौम को राह दिखाने को कोई पैगंबर नहीं आएगा, इसलिए अल्लाह ने ऑलियाओं के जरिए कौम को वक्त वक्त पर राह दिखाने का काम किया है।

इस मौके पर नसीम रजा ने तकरीर में बताया कि जौनपुर के ऐतिहासिक शाही पुल पर जब काम बार-बार रुक जाता था तो हज़रत लाल शाह ने अपनी दुआ के बदौलत इसकी नींव रखी थी। उक्त कार्यक्रम इंतजामिया कमेटी लाल मस्जिद के जेरे इंतजाम किया गया। इस अवसर पर हबीब खान एडवोकेट, रियाजुल हक, ताज मोहम्मद, अजहरूद्दीन अरशद कुरैशी, इमरान बंटी, कमालुद्दीन अंसारी, जावेद सिद्दीकी, अब्दुल कलाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 1779482808749299228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item