डीएम—एसपी से मिला श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_75.html
जौनपुर। आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी अनुज झा एवं पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने अधिकारीद्वय को पत्रक सौंपते हुये आगामी 10 नवम्बर से होने वाले 5 दिवसीय अनुष्ठान से अवगत कराया। साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराते हुये इस वर्ष भी प्रदान करने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी आवश्यक सुविधाओं को प्रदान करने का आश्वासन दिया।महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली के नेतृत्व में अधिकारियों से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, विशिष्ट सदस्य अजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष यादव, सहायक लेखा परीक्षक आशुतोष सिंह, वैभव वर्मा, शोभायात्रा प्रभारी शिवा गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी शामिल रहे। इसके बाद प्रतिनिधिमण्डल ने नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन से मिलकर उन्हें सम्बन्धित मांगों का पत्रक सौंपा।