मेडिकल कालेज में ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुरू

जौनपुर। उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में ओपीडी ऑनलाइन कर दिया गया जिससे मरीज जांच रिपोर्ट को आभा ऐप पर देखकर अपलोड भी कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिखाने के लिए 3 प्रकार से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। काउंटर एक या दो पर पुरुष एवं महिला मरीजों का साधारण रजिस्ट्रेशन होगा। काउंटर नंबर 3 व 4 पर स्कैन एंड शेयर द्वारा मरीजों का पर्चा निकल जाएगा। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एए जाफरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य की देखभाल में सुगम सुरक्षित नए कदम उठा जा रहे हैं जिससे मरीज आसानी से परामर्श कर पाये। महाविद्यालय का लक्ष्य है कि मरीज को सुगम व सुरक्षित सुविधा प्रदान की जाए और इसकी वजह से मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन पंजीकरण तथा ऑनलाइन रिपोर्ट को भी देखकर डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इससे मरीजों को बार-बार मेडिकल कॉलेज का चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगी और लोग घर बैठे ही अपने रिपोर्ट को देख सकते हैं। जांच रिपोर्ट व ऑनलाइन पंजीकरण हेतु किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।

Related

जौनपुर 4172257365364188162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item