मड़ियाहूं में शव मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_74.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह के पास स्थित नाले में लगभग 40 वर्षीय अज्ञात का शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीण एवं परिजनों ने शव की पहचान मनीष गौतम निवासी मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव का किया। बताया गया कि युवक एक प्राइवेट विद्यालय में चपरासी का कार्यकर्ता था और दौरे का मरीज भी था। बीते 22 अक्टूबर को घर से विद्यालय गया था लेकिन देर शाम वह घर नहीं लौटा था। 23 अक्टूबर को उनके पुत्र मंगेश गौतम कोतवाली में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 14 दिन बाद शनिवार की सुबह मड़ियाहूं मैनपुर मार्ग पर नाले में तेजी से दुर्गंध उठ रही थी। ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो नाले में एक युवक का शव औधें मुंह पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराना चाही तभी उसके परिजन भी आ गए और मृतक की पहचान कपड़े से किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों के अनुसार मृतक का चेहरा सड़न से गल चुका था और तेज दुर्गंध आ रही थी।