रामपुर पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_736.html
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने तलाश वांछित, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान कुम्भापुर गेट के पास से उमंग तिवारी पुत्र डाक्टर तिवारी उर्फ विरेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम सरौना थाना मड़ियाहूं को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसके बाद धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर तस्कर को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कश्यप सिंह चौकी प्रभारी जमालापुर, उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, हे0का0 राजपति पाल एवं का0 विनोद यादव शामिल रहे।