कार की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत

खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर स्थित भदैला मोड़ के पास शनिवार की दोपहर कार की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे  जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने कार समेत पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदैला गांव निवासी अनिल पांडेय (65) दोपहर में खेत की सिंचाई करके साइकिल से घर जा रहे थे। गांव के मोड़ पर सड़क पार करते समय दीदारगंज की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आकर गम्भीर रूप घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से पहले पीएचसी सोंधी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अनिल पाण्डेय अकेले घर पर रहकर खेती किसानी करते थे। पत्नी और दो पुत्रों की मौत काफी पहले ही हो चुकी है। एक विवाहित पुत्री नीलम है। थानाध्यक्ष चन्दन राय ने बताया कि दुर्घटना मे मृत वृद्ध का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार चालक के विरुद्ध विधिक कारवाई की जाएगी।

Related

जौनपुर 189186188592159479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item