कायस्थ कल्याण समिति एक आवश्यक बैठक करके बनाई रणनीति
परीक्षा संयोजक डा. गणतन्त्र श्रीवास्तव ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान व सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त प्रतियोगियों की सूची प्रस्तुत की ,उन्हें निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित छात्रों को सूचित करते हुए आमन्त्रित किया जाय।
महासचिव विपनेश श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों को एवं विशिष्ट चित्रांश बन्धुओ को भी सूचित करने के साथ आमन्त्रित गया ।
महिला अध्यक्ष डा०मधुलिका अष्ठाना ने बच्चों के विविध कार्यक्रमों की रूप रेखा की जानकारी दी। विभिन्न पदाधिकारियों ने विभिन्न समितियों के प्रगति की जानकारी दी।
संस्थापक सदस्य प्रदीप अस्थाना, संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव डी.ओ प्रदीप श्रीवास्तव पप्पूजी ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि से सम्पर्क करने का कार्यक्रम बनाया तथा सभी से पूरे मनोयोग से पूजन उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से जुट जाने का आह्नान किया।
बैठक में संस्थापक सदस्य प्रदीप अस्थाना, संरक्षक द्वय प्रदीप श्रीवास्तव 'डी ओ,' प्रदीप श्रीवास्तव 'पप्पू जी' कार्यक्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक अस्थाना , उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष आलोक रंजन सिन्हा सचिव गणतंत्र श्रीवास्तव, अमित अस्थाना , संगठन सचिव राजेश किशोर ,युवा अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव गिरवर अस्थाना,मनीष श्रीवास्तव, आलोक रंजन श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष डा० मधुलिका अस्थाना , उपाध्यक्ष रोली श्रीवास्तव महासचिव ज्योति श्रीवास्तव, डॉ॰अपर्णा श्रीवास्तव , नूपुर श्रीवास्तव, अन्य पदाधिकारी एवं चित्रांश बन्धु उपस्थित रहे । बैठक का संचालन समिति के महासचिव विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।