राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक हुई।

बैठक में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 27 अक्टूबर, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक, विशेष अभियान 4, 5, 25, 26 नवम्बर, 2, 3 दिसम्बर, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर तक, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन आगामी 5 जनवरी 2024 है।
उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियां समस्त मतदान केन्द्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों, मतदाता पंजीकरण केन्द्रों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में जन सामान्य के निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। पुनरीक्षण अवधि के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में छूटे हुए समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु निर्धारित फार्म-6 पर दावा तथा मतदाता सूची में प्रविष्टि मृतक डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने हेतु निर्धारित फार्म-7 पर आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेंगे।
उक्त के अतिरिक्त किसी भी मतदाताओं के निवास स्थानान्तरण या मतदाता सूची के किसी प्रविष्टि में संशोधन या बिना सुधार के पहचान-पत्र के प्रतिस्थापन और दिव्यांग व्यक्तियों के रूप में चिन्हांकित करने हेतु निर्धारित फार्म-8 पर दावा/आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। विशेष अभियान की तिथियों में समस्त बीएलओ अपने मतदान स्थलों पर कार्य दिवस के समय तक उपस्थित रहकर उपरोक्तानुसार दावा/आपत्ति प्राप्त करेगें।
मतदाता सूची को शत-प्रतिशत शुद्ध कराये जाने हेतु आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थल हेतु बूथ लेविल एजेन्ट (बीएलए) नामित कर बीएलओ का सहयोग कराने हेतु निर्देशित करें तथा आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी दल/व्यक्ति/बीएलए द्वारा बल्क में दावा आपत्ति बीएलओ या कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया जायेगा और न ही स्वीकार किया जायेगा। प्रत्येक बीएलए द्वारा एक बार में अधिकतम 10 फार्म ही बीएलओं को उपलब्ध करा सकता है। इससे अधिक बल्क में फार्म स्वीकार नहीं किये जायेगें। अभियान के सम्पूर्ण अवधि में एक बीएलए द्वारा 30 से अधिक फार्म प्राप्त नहीं कराया जा सकता है।
4 एवं 5 नवम्बर को विशेष अभियान तिथियों में जनपद के समस्त ईआरओ, एईआरओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने बूथों पर भ्रमण किया था। भ्रमण के दौरान किसी भी बूथ पर बीएलए उपस्थित नहीं मिले। पूर्व की बैठकों एवं पत्राचार के माध्यम से बीएलए नियुक्त किये जाने हेतु अनुरोध किया जा चुका है। पुनः अनुरोध किया जाता है कि बीएलए की तैनाती कर सूची उपलब्ध करा दें, ताकि आयोग को भी सूचना भेजी जा सके। आयोग द्वारा आनलाइन फार्म हेतु विशेष बल दिया जा रहा है तथा वोटर हेल्पलाइन एप को भी डाउनलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आनलाइन फार्म अपलोड करने से संबंधित को उसके फार्म के स्टेटस की जानकारी प्राप्त होती रहेगी। आनलाइन फार्म भरा जा सकता है। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4300584008272317180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

हैट्रिक पर योगी सरकार की नजर

सुनील सौरभ, दिल्लीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों को 10,000 रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। साथ ही, इस साल अप्रैल से राज्य के सभी सफाई कर्मचारि...

भाजपा नेताओं के दिलों की धड़कने हुई तेज

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों के दिलो धड़कने तेज हो गयी है। कुछ घंटे बाद नये भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने पूरी उम्मीद है। जिसके मद्देनजर जौनपुर और मछलीशहर के दावेदारी क...

किशोर ने 9 वर्षीय बच्चे के साथ किया दुष्कर्म

 जफराबाद।क्षेत्र के अहमदपुर के एक बस्ती में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय किशोर ने नौ वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बना डाला।पीड़िता की माँ ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दिया है।ऊक्त बस्ती निवा...

ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बैठक 19 मार्च को

जौनपुर । जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है कि क्षेत्र पंचायत, धर्मापुर के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 32 क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रमुख, क्षेत्र पंचायत धर्मापुर के विरूद्ध अवि...

काशीराम ने शोषित समाज को राजनीति के लिए प्रेरित किया :नितेश यादव

 जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार गांव मे स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम  की जयंती मनाई गयी। सबसे पहले संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने चित्र...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

Anonymous:

डाक्टर साहब क्षेत्र में चिकित्सीय सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योग दान दिए हैं,वे अब भी एक प्रेमी स्वभाव के, मृदुल संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं.

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item