लायंस क्लब क्षितिज परिवार ने बुजुर्गों को कराया भोजन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_7.html
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने हंगर प्रोग्राम के अंतर्गत वृद्धाश्रम सुख्खीपुर भोजन वितरण व मिष्ठान वितरण किया। त्रिभुवन नाथ श्रीवास्तव ग्रामीण विकास के लिए सदैव कार्य करने वाले समाजसेवी की 6वीं पुण्यतिथि पर हंगर प्रोजेक्ट में वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन व मिष्ठान वितरित किया। इस सेवा कार्य पर ज़ोन चेयरपर्सन विष्णु सहाय ने कहा कि कमजोर वर्ग को भोजन कराने से आत्मिक शांति का अनुभव होता है और लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने वी सर्वे के साथ एक सच्चे लायन की परिभाषा को चरितार्थ किया। संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने कहा कि वृद्ध आश्रम में उन लोगों के बीच भोजन व मिष्ठान का वितरण कराकर मना बहुत अच्छा लग रहा है। सभी बुद्धजनों का बहुत-बहुत आशीर्वाद प्राप्त हुआ और उनके भावनाओं से जुड़ने का मौका मिला। कार्यक्रम में शशांक सिंह, जय कृष्णा साहू, विनय बरौतिया, अजीत सोनकर, प्रदीप सिंह, राजीव गुप्ता, जगदीश मौर्य गप्पू, संजय जायसवाल, हसन अब्बास, मोहम्मद हफीज शाह, दीपक साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक देव आनंद ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।