दबंग ने मन्दबुद्धि को पीटकर किया लहूलुहान, पुलिस जांच में जुटी

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ागांव में बुधवार की देर रात एक शराबी दबंग युवक द्वारा एक मंदबुद्धि को पीटकर घायल कर दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी चिकित्सालय ले गए जहां पर उपचार कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी कज्जू 50 वर्षीय पुत्र स्व. नुसरत हुसैन को उनके ही पड़ोसी जमालुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन ने शराब के नशे में पीटकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि कज्जू मानसिक रूप से ग्रस्त है। बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में शराब के नशे में धुत्त जमालुद्दीन ने किसी बात को लेकर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख—पुकार की आवाज सुनकर आस—पास के लोग जमा हो गये और किसी तरीके से मामले को शांत कराकर पीड़ित के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। बता दें कि पीड़ित का बड़ा भाई नजदीकी थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिसमें पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुड़ गई है।

Related

जौनपुर 8910590697931434998

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item