दिन के उजाले में झांसा देकर महिला का जेवर उड़ाया

 पुलिस उल्टे ही महिला को बताती रही संदिग्ध

खेतासराय(जौनपुर) नगर में शुक्रवार को दिन के उजाले में उचक्कों ने महिला को अपना शिकार बना डाला । बदले में उन्हें कागज की गड्डी थमाकर हजारों रुपये का जेवर उड़ा दिया । पीड़ित अपने परिचित के साथ पुलिस को लिखित सूचना थाने को दी है । मौक़े पर जाकर महिला सिपाही व अन्य पुलिस कर्मी ने तफ़्तीश किया । वही थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है । 

बताया जाता है कि एतमादमपुर गांव निवासी स्व जिलाजीत यादव की पत्नी इमरावती धनतेरस पर क़स्बे में खरीदारी करने आई थी । आरोप है कि गोलबाजार के समीप दो उचक्के, महिला को यूनियन बैंक के समीप जाकर कागज़ के टुकड़े को पैसा की गड्डी बताकर थमा दिया । बदले में महिला का मंगलसूत्र, कान का टब और पॉव का पायल मांग लिया । महिला कुछ समझ पाती उस से पहले उचक्के फरार हो गए । महिला पैसे की जगह कागज की तुड़के पाकर अवाक रह गयी । उसके मुताबिक उसे जैसे किसी नशीला पदार्थ सूंघा दिया गया हो । वह जेवर देते समय अपना मानसिक संतुलन खो बैठी ।

सूचना पर पहुँची पुलिस उसे ही संदिग्ध बता रही थी । 

इस बबत एसओ चंदन राय ने बताया कि यह प्रकरण पुलिस के संज्ञान में नही है, और न ही इस सम्बन्ध में पीड़ित की तरफ़ से कोई तहरीर मिली है ।

Related

जौनपुर 4758899571065829495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item