दिन के उजाले में झांसा देकर महिला का जेवर उड़ाया
खेतासराय(जौनपुर) नगर में शुक्रवार को दिन के उजाले में उचक्कों ने महिला को अपना शिकार बना डाला । बदले में उन्हें कागज की गड्डी थमाकर हजारों रुपये का जेवर उड़ा दिया । पीड़ित अपने परिचित के साथ पुलिस को लिखित सूचना थाने को दी है । मौक़े पर जाकर महिला सिपाही व अन्य पुलिस कर्मी ने तफ़्तीश किया । वही थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है ।
बताया जाता है कि एतमादमपुर गांव निवासी स्व जिलाजीत यादव की पत्नी इमरावती धनतेरस पर क़स्बे में खरीदारी करने आई थी । आरोप है कि गोलबाजार के समीप दो उचक्के, महिला को यूनियन बैंक के समीप जाकर कागज़ के टुकड़े को पैसा की गड्डी बताकर थमा दिया । बदले में महिला का मंगलसूत्र, कान का टब और पॉव का पायल मांग लिया । महिला कुछ समझ पाती उस से पहले उचक्के फरार हो गए । महिला पैसे की जगह कागज की तुड़के पाकर अवाक रह गयी । उसके मुताबिक उसे जैसे किसी नशीला पदार्थ सूंघा दिया गया हो । वह जेवर देते समय अपना मानसिक संतुलन खो बैठी ।
सूचना पर पहुँची पुलिस उसे ही संदिग्ध बता रही थी ।
इस बबत एसओ चंदन राय ने बताया कि यह प्रकरण पुलिस के संज्ञान में नही है, और न ही इस सम्बन्ध में पीड़ित की तरफ़ से कोई तहरीर मिली है ।