सरकार माध्यमिक विद्यालयों को बन्द करने पर अमादा है : रमेश सिंह

 जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये नये शिक्षा चयन आयोग, जिसको प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा, अल्पसंख्यक से लेकर व्यवासायिक शिक्षकों तक चयन की जिम्मेदारी केे साथ टीइटी परीक्षा कराने का भी दायित्व सौंपते हुये माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड और उसके अधिनियमों को समाप्त कर दिये जाने के विरोध में आज अपनी मांगों सम्बन्धी मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोचा द्वारा सौपा गया।

ज्ञापन देने से पहले उमड़े शिक्षकों के सैलाब को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक रमेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक साथियों यह समय हमारी सेवा, सुरक्षा और उपलब्धियों को बचाये रखने के दृष्टिकोण से संक्रमण काल है। सरकार तो सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को बन्द करने पर अमादा है और सरकार के कुछ पिछल्लगू शिक्षक नेता भी अपने निजी हितों के लिए इस षडयंत्र में शामिल होकर शिक्षक आन्दालनों को कमजोर करने में लगे हैं। ऐसी दशा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत द्वारा अन्य शिक्षक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा का गठन करते हुए शिक्षक आन्दोलनों को धार देने और खोई हुयी उपलब्धियों को वापस पाने के लिए प्रयासरत् है।
इसी कड़ी में आज तीन प्रमुख मांगों चयन बोर्ड अधिनियम की धाराओं-12, 18 व 21 को यथावत बनाये रखने, पुरानी पेंशन बहाली तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण किये जाने को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश सिंह ने कहा कि हमारा संगठन शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। जनपद संयोजक तेरस यादव ने अपने उद्बोधन में आहवाहन किये गये शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति ही हमारा हमारे उच्च नेता का आत्मबल को उर्जा प्रदान करता है। आपके आपार समर्थन से हम सरकार से हर तरह के जंग लड़ने के लिए तैयार हैं तथा अपनी उपलब्धियों को वापस लेकर रहेंगे।
सभा को सह-संयोजक विनय वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी, हिमांशु सिंह, दिलीप सिंह, राहुुल यादव, इन्द्रपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, रमेश कुमार सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

Related

जौनपुर 567365478276308641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item