फर्जी कागजो के सहारे ठेका हथियाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_670.html
जौनपुर। फर्जी एफडीआर के सहारे जिला पंचायत के कार्य का ठेका लेने वालों आरोपी ठीकेदार को लाइनबाजार पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ठेकेदारो में हड़कंप मच गया है।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बीते 19 अक्टुबर को लाइनबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि विभाग ठेकेदार रत्नाकर सिंह पुत्र स्व0 उमानाथ सिंह निवासी हैदरपुर सरायहरखू थाना बक्शा ने 2019-2020 में राज्य वित्त आयोग योजना के तहत कुछ कार्यो का टेण्डर कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत करके हासिल किया था तथा 13 लाख 70 हजार रूपये का फर्जी एफडीआर लगाकर प्राप्त किया था। पुलिस ने इस मामले में धारा 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास कर रही थी। मुखवीर की सूचना पर आज लाइनबाजार थाने के दारोगा सुरेश सिंह ने अपने हमराहियों के साथ नगर के अहमद खां मण्डी से गिरफ्तार कर लिया।