दीपावली पर न करें नई परम्परा की शुरुआत, आबादी क्षेत्र में न बिके पटाखे
आगामी दीपावली और छठ पूजा त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने नागरिकों संग की बैठक
गौराबादशाहपुर(जौनपुर), दीपावली और छठ पूजा पर्व बहुत ही पवित्र त्योहार है। इस पर्व को मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न करें। पटाखों की बिक्री के लिए स्थाई, अस्थाई लाइसेंस लेकर ही पटाखे बेचे। आबादी क्षेत्र में पटाखों के बेचने पर कार्यवाई होगी। उक्त बाते ग्राम प्रधानों सभासदों तथा आम नागरिकों संग थाना परिसर में बैठक करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने कहीं। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपनिरीक्षक रमाशंकर पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष के पति दिनेश सोनकर, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, पप्पू चौरसिया, बुलट सिंह, सभासद डीपी पाल, शीशवंश सिंह , ग्राम प्रधान गुड्डू सिंह, जयहिंद यादव संतोष कुमार आमीक अंसारी, इत्यादि उपस्थित रहे।