ट्रेन से युवक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_660.html
खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय व शाहगंज रेलवे स्टेशन के बीच कासिमपुर मोहल्ला के पास शनिवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नगर के कासिमपुर मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय एजाज पुत्र जमील सुबह घर के सामन रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी शाहगंज की तरफ से आ रही सावरमती ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
Bahut dukhad Ki Baat Hai Insan per itna bhi Pareshan Nahin dalna chahie ki vah ❌khudkushi❌ karne per majbur ho jaaye ❌khudkushi❌ karna bujdili hai aur haram hai galat hai ❌khudkushi❌ Karne Se Kisi Ka fayda Na Hoga Na Apna fayda Hoga balki khud ka hi nuksan hoga😢🙏
जवाब देंहटाएं