गांव की समस्या—गांव में समाधान कार्यक्रम आयोजित
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_647.html
सुरेरी, जौनपुर। गांव की समस्या गांव में समाधान अभियान को लेकर शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद पटेल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गांव में बुलाकर सभी लोगों की समस्या का समाधान करने के लिये एकत्रित किया। गांव की मूलभूत समस्या— आवास, शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि नाली निर्माण संबंधित कार्य सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता ने अधिकारियों से कहा। इसमें कुछ समस्या का समाधान तत्काल किया गया तथा कुछ का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया। सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिये निगरानी करते हुये जिलाधिकारी अनुज झा, मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा, विकास खण्ड अधिकारी रिचा सिंह, एडीओ पंचायत राज नारायण, ग्राम विकास अधिकारी विजय पाल, पंचायत सहायक संगीता देवी, सीएचओ आरती यादव सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।