सौ मीटर दौड़ में विवेक और अंतिमा रही अव्वल

जौनपुर। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के न्याय पंचायत सेमरी के परिषदीय विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को  सौ मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर के विवेक कुमार और प्राथमिक विद्यालय उत्तर का पूरा की अंतिमा यादव अव्वल रही। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर की टीम विजेता रही। उच्च प्राथमिक स्तर पर दो सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय सेमरी के गौरव यादव तथा बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय सेमरी की ही संध्या तिवारी प्रथम स्थान पर रहीं खो खो तथा कबड्डी बालक-बालिका दोनों वर्गों में उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनियांव की टीम विजेता रही।


आज का कार्यक्रम सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कमला शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान सेमरी प्रमोद कुमार गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने ही फीता काट कर खेलो का शुभारंभ किया। आज के कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रभारी सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने किया। इसके अलावा कम्पोजिट विद्यालय सेमरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसजीवन राकेश, सुनील कुमार मणि त्रिपाठी, सुनील कुमार दूबे, रचना दूबे,अल्ताफ हुसैन ,अजय यादव, राजीव श्रीवास्तव,किरन मिश्रा,अनिल मिश्रा, राहुल उपाध्याय सहित न्याय पंचायत के कई अध्यापक उपस्थित रहे।रेफरी के तौर पर खेल अनुदेशक ओम प्रकाश और इन्द्रपति रहे।

Related

जौनपुर 8100877962752205072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item