जौनपुर के पहलवान प्रियांशु ने जीता स्वर्ण व कांस्य पदक
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_635.html
पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय व दिनेश फौजी ने किया सम्मानितजौनपुर। जनपद के एक होनहार लाल ने पहलवानी में कांस्य पदक जीत करके परिवार, क्षेत्र सहित पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया। इसकी जानकारी होने पर जहां परिवार एवं शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं एक जनप्रतिनिधि ने अपने आवास पर उस होनहार को सम्मानित भी किया। बता दें कि धर्मापुर क्षेत्र के ग्रामसभा पौना निवासी पहलवान प्रियांशु यादव पुत्र बृजेश यादव ने 2023/2024 के 48 किलो भार वर्ग में जहां स्टेट में स्वर्ण पदक (मुजफ्फरनगर) जीता एवं 67वें नेशनल स्कूल गेम 2023/2024 की फ्री स्टाइल बॉयज के 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक (विदिशा, मध्य प्रदेश) हासिल किया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों, क्षेत्रीय लोगों सहित शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। पदक जीत करके वापस लौटे पहलवान प्रियांशु यादव को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय एवं अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मेवा लाल यादव, बृजेश यादव, राकेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने उक्त पहलवान को आशीर्वाद देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।