जनक कुमारी इंटर कॉलेज में हुआ टीएलएम कार्यक्रम

जौनपुर। जनक कुमारी इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का शिक्षण अधिगम सामग्री(TLM) कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में जनपद के 32राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के  शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किये तथा छात्र-छात्राओं की जूनियर एवं सीनियर स्तर की प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर के 35 माध्यमिक विद्यालय ने प्रतिभाग किये । जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान एवं पांच सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक ग्रुप में दिया गया। कार्यक्रम में  निर्णायक की भूमिका में टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर अरुण चतुर्वेदी, राजा श्री कृष्ण दत्त डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर ज्योत्सना श्रीवास्तव ,डायट प्रवक्ता  अमित कुमार, श्रअखिलेश मौर्य एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू लता वर्मा निर्णायक की भूमिका में रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक  राजीव रंजन कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक डॉ राजन सिंह, जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह एवं जिला विज्ञान समन्वयक विपनेश कुमार श्रीवास्तव रहे। 

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान घनश्याम बिन्द , द्वितीय स्थान रिमझिम पांडे एवं तृतीय स्थान यश यादव  ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में रिया यादव प्रथम स्थान, स्तुति पाल    द्वितीय स्थान एवं नितेश मोदनवाल तृतीय स्थान प्राप्त किये। शिक्षक वर्ग में सामाजिक विज्ञान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परियावा की निधि सिंह प्रथम ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की स्मृति पांडे द्वितीय एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरहटी मुंगरा बादशाहपुर की सुषमा यादव तृतीय स्थान रही। गणित में नीतिश सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा प्रथम ,सुभद्रा कुमारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर द्वितीय एवं राहुल सरोज राजकीय महाविद्यालय बलरामपुर तृतीय रहे।

 विज्ञान शिक्षण अधिगम सामग्री में रीना सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, अनिता कुमारी रत्ना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मडियाहू द्वितीय एवं आदर्श वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल एवं  छात्र-छात्राओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान को क्रमशः₹ 4000,₹3000₹,2000 सांत्वना पुरस्कार ₹500 प्रति छात्र की दर से दिया गया।

Related

डाक्टर 2177852922828155361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item