मछुआ समुदाय को साइकिल व आइस बॉक्स मिला

शाहगंज, जौनपुर। मछली पालन व उसका विक्रय करने वाले छोटे व्यवसाइयों को गुरुवार को विधायक रमेश सिंह ने शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क साइकिल व आइस बॉक्स का वितरण किया।

स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने विभिन्न समुदायों के साथ ही मछुआ समुदाय के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा निषाद समाज के हित में किये जा रहे कार्यों का भी विस्तारपूर्वक उल्लेख किया।
इस दौरान गंगौली निवासी विनोद कुमार, जमदरा निवासी मीला देवी, बृजेश कुमार, बड़ागांव निवासी राम भुवन, सूरज, बघरवारा निवासी पुन्नवासी, असैथा के राजेंद्र प्रसाद, भटपुरा के सुभाष, धिरौली के राम स्वारथ, शेखवलिया की सितारा देवी, दिपाईपुर के महाजन सहित कुल 11 लाभार्थियों को साइकिल व आइस बॉक्स का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र निषाद, पंचम बिंद, अजय निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मत्स्य अधिकारी शाहिद जमाल ने किया।

Related

जौनपुर 5303551640425205375

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item