अवैध मदिरा के साथ युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_61.html
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थानाध्यक्ष सरपतहां विनोद सिंह के नेतृत्व में अपराधियों तथा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक युवक को दस लीटर अवैध देशी मदिरा के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियान के क्रम में जरिये सूचना परउपनिरीक्षक राघवेन्द्र राय, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल सुमंत गौड़ तथा शाहगंज आबकारी निरीक्षक भीमशंकर तिवारी एवं हेड कांस्टेबल मुनीश तिवारी की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से 10 लीटर अवैध देशी मदिरा बरामद की गयी। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव निवासी मो. दयान पुत्र मोहरम अली के रूप में हुई। गिरफ्तार युवक के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।