रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_601.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय में हुआ। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने किया। साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं को महान कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुये बैंक द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक, मनीष तिवारी, ऑपरेशन मैनेजर राजीव कुमार के साथ बैंक के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही रक्तदान को सफल बनाने के लिए प्रयास किया गया।