पूरी पारदर्शिता से करें कार्य : जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_595.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा विकास खंड मड़ियाहूं के प्राथमिक विद्यालय पालीताला, शीतलगंज एवं बलभद्र इंटर कालेज में बने बूथों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से फार्म 6, 7 व 8 के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी फार्म प्राप्त हुए हैं उस पर पूरी पारदर्शिता से कार्य करें जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक- युवतियां अपने वोटर पहचान पत्र बनवाए और जो लोग मृतक हो चुके हैं एवं जो लोग अन्यत्र शिफ्ट हो चुके हैं उनके नाम मतदाता सूची से हटाया जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव सहित अन्य उपस्थित रहे।