चोरी का गहना खरीदने का आरोपी बीती रात खुद हुआ लूट का शिकार
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_589.html
जौनपुर। चोरी का गहना खरीदने का आरोपी बीती रात खुद लूट का शिकार हो गया । दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसका सोने चांदी के गहने और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने बताया कि रात्रि में थाना मुंगराबादशाहपुर पर रामधनी पुत्र राज नारायण द्वारा सुजानगंज रोड कस्बा मुंगराबादशाहपुर से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा बैग जिसमें आभूषण व नगदी था छीन कर भागने की सूचना दी गई। साक्ष्य संकलन व आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं। रामधनी के विरुद्ध पूर्व में चोरी के आभूषण खरीदने का अभियोग पंजीकृत है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।