चिकित्सकों ने अस्पताल में पुलिस पर तोड़फोड़ व अभद्रता का लगाया आरोप
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEggurIIHc3SyrlcbOnqt_QszYbTNB8x0G_pFyn45HDHAUlnzuTNE9YFWRKJI5Z6f6QXxFXhE0gDV03qHgTd8AgsfFQSbxYC4Hp2tw6cXniWMIQ_MpY040CQE8BjckzCleCwD7N-jWLbIjjDB68ur6oOcCKyGNXdfyGvcCDG2WBeAWuqK9JE19L2zzZeD_pz/w640-h479/IMG-20231201-WA0000.jpg)
दरअसल मंगलवार की अर्धरात्रि के बाद थानाध्यक्ष चंदन राय व उनके हमराह पीएचसी पर गोली से घायल युवकों को लेकर आये । आरोप है कि इस दौरान उन लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए केंद्र पर अभद्रता और तोड़फोड़ की । इस मौके पर तैनात डॉ विवेकानंद कुशवाहा से अभद्रता की गई । पुलिस की इस गतिविधि का सीसी टीवी में कैद हो गया । पुलिस को एहसास हुआ तो कैमरे कक्ष पर तोड़फोड़ करने लगे । एक चतुर्थ कर्मचारी को धमकाते हुए कुंजी ले लिया । डिवीआर को भी अपने साथ ले गई । पूर्व में भी स्थानीय पुलिस का डॉक्टरों के प्रति उनका रवैया ठीक नही रहा । डॉक्टरों ने एक स्वर में आलाधिकारियों को पत्र लिख कर पुलिस के खिलाफ़ ऐक्शन लेने की बात उठाई ।
इस बाबत चिकित्सा प्रभारी रमेश चन्द्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीएचसी पर गोली से घायल आरोपितों की आवश्यक मेडिकल के लिए एसओ चन्दन रॉय व हमराह ने केंद्र पर तोड़फोड़ और डॉक्टरों व स्टाफ़ के साथ अभद्रता की । उच्चाधिकारियों को वाकिफ़ कराया गया । एक्शन नही हुआ तो हड़ताल करेंगे ।
वही थानाध्यक्ष चन्दन रॉय ने पुलिस पर आरोपों के बाबत कहा कि मेडिकल व आवश्यक उपचार के लिए मैं स्वयं हमराह के साथ गया था, वहा न तो किसी से अभद्रता की गई और न ही तोड़फोड़ । चिकित्सा प्रभारी स्वयं गायब थे । यह जाँच का विषय है ।