आग लगने की सूचना पर घण्टों हलकान रही पुलिस
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_548.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में चल रही डायल 112 पुलिस पर थाना क्षेत्र के एक गांव में आग लगने की सूचना पर कई घण्टे तक पुलिस हलकान रही। हालांकि पुलिस को कहीं भी कोई आगजनी की घटना नहीं मिली। बता दें कि मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पीआरवी 2340 डायल 112 पर मंगलवार की देर रात्रि एक नम्बर से सूचना आयी कि क्षेत्र के कुरेथु गांव में भीषण आग लग गयी है। आगजनी की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम व थाना के हल्का पुलिस गांव में पहुच गयी। पूरे गांव में घूमने के बाद भी कोई भी आगजनी की घटना नहीं मिली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कुरेथू के अलावा सोनारी गांव में भी जाकर जांच की लेकिन कहीं भी कोई आगजनी की घटना नहीं मिली। रात में कई घण्टे तक पुलिस इस सूचना को लेकर परेशान रही। थाने के एसएसआई राम शंकर पांडेय ने पूछे जाने पर बताया कि फर्जी सूचना देने वाले वाले नम्बर की जांच की जा रही है।