सेवानिवृत्त कर्मियों को साथियों ने दी विदाई
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_547.html
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश गौतम ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर व ऐच्छिक सेवानिवृत्त होने वाले 1 उपनिरीक्षक व 2 मुख्य आरक्षी को शॉल व उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे भावभीनी विदाई दिया। पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश गौतम ने विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी। इस अवसर पर देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, अनुपम सिंह प्रतिसार निरीक्षक, जी0डी0 शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात, उ0नि0 अंचित प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों में उ0नि0 प्रेम नारायण तिवारी, मु0आ0 बच्चा लाल तिवारीएवं मु0आ0 अमरजीत सिंह (ऐच्छिक) हैं।