सरायख्वाजा पुलिस ने अपहृता को किया बरामद
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_530.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने धारा 366 भादंवि की अपहृता को मल्हनी चौराहे से बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह, हे0का0 विरेन्द्र यादव एवं म0हे0का0 पूनम देवी शामिल रहे।