प्रशान्त जी के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पीजी कॉलेज पुस्तकालय विभाग के वरिष्ठ लिपिक प्रशांत तिवारी के आकस्मिक निधन पर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई। इस मौके पर श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा जहां स्थानीय लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज करायी। श्रद्धांजलि सभा में अपने संस्मरण को सुनाते हुए प्राचार्य प्रो. एसके पाठक भाव—विभोर हो गये। प्रशांत की सज्जनता और ईमानदारी ने पूरे महाविद्यालय का दिल जीत लिया था। कॉलेज के उपप्राचार्य प्रो अंजनैय पांडेय, कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक डा. शशी पांडेय, पुस्तकालय अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्याम मिश्रा, मनोज यादव, डॉ प्रदीप यादव  सहित अनेकों लोग शामिल हुये।

प्राचार्य प्रो एसके पाठक ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रशांत की पुत्री जो इस महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है, उसके अध्ययन अध्यापन का सारा खर्च महाविद्यालय परिवार स्वयं वहन करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो. अंजनेय पांडेय, डा. विजय चतुर्वेदी, डा. बृजेश दुबे, डॉ दया सिंधु, डा. शिवपूजन कुरील, डा. आशुतोष शर्मा, डॉ सुशील मिश्रा, डा. विवेक सिंह, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ सुजीत पटेल, डॉ राजपाल, डॉ जितेंद्र पाल, डा. सुषमा मिश्रा, डा. रेणुका पांडेय, डा. कुहासा रानी आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7900924116555826844

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item