कलियुग में सभी प्रकार के पापों से मुक्ति दिलाती है श्रीमद्भागवत कथा: कथा वाचक
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_514.html
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कोलाहलपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन आचार्य विनोद शुक्ल ने उपस्थित भक्तों को कथा सुनाते हुए कहा कि कलियुग में सभी प्रकार के पापों से यदि किसी में मुक्ति दिलाने का सामर्थ्य है तो वह श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने में हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षित को जब समीक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि ने श्राप दिया तब परीक्षित ने भी अपने पापो की मुक्ति के लिए श्रीमद्भागवत कथा श्रवण किया था तथा कथा श्रवण से ही उनको भगवत प्राप्ति हुई। इस दौरान यजमान विनोद तिवारी, गोरखनाथ तिवारी, जय प्रकाश तिवारी सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।