मौलाना अनवार बने कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश सचिव
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_50.html
खेतासराय(जौनपुर) मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अनवर कासमी कासमी ने लखनऊ में कांग्रेस दफ़्तर पर बुधवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया । पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक कमेटी में प्रदेश सचिव नामित किया ।
जौनपुर शहर निवासी क़ई अल्पसंख्यक संस्थान चला रहे मौलाना अनवार क़ासमी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर अल्पसंख्यक कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है ।
प्रदेश प्रवक्ता हम्माम वहीद ने बताया कि मौलाना अनवार का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान है, निश्चित ही पार्टी को मजबूती मिलेगी ।
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अनवार क़ासमी ने बताया कि कांग्रेस ही अल्पसंख्यक समाज की लड़ाई लड़ सकती है, आज देश की निगाहें राहुल गांधी पर टिकी हुई है ।