रंगोली और दीया-थाली सज्जा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/11/blog-post_487.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के रामगढ़ में स्थित आक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को डांस ,चार्ट, रंगोली, दीया- थाली सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एल के जी तथा यू के जी के बच्चों ने डांस, कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने चार्ट मेकिंग, कक्षा चार और पांच के बच्चों ने दीया-थाली सज्जा तथा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम में ऋषि सिंह,अभिनव सिंह, हर्ष सिंह, साक्षी पटेल, खुशी पाल, तन्वी मिश्रा,आयुष पाल, संस्कार दूबे,शिवांश पाण्डेय,राजन बिन्द शामिल रहे।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि इन सभी पाठ्य सहगामी क्रियाओं से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है। आज के कार्यक्रम के इवेंट आर्गनाइजर दिनेश सिंह, अंकिता सिंह, ऋचा सिंह, लक्ष्मी जयसवार, महिमा मसीह रहीं।